Mutton recipe with a thick gravy.
ये रेसिपी कंपलीट नही है. सामान की लिस्ट में हरी मिर्च लिखी है लेकिन रेसिपी में इसका इस्तेमाल नही किया गया है. रेसिपी बनाने में नमक का इस्तेमाल भी नही किया गया है. इस रेसिपी में टमाटर और टमाटर प्यूरी का अलग अलग जिक्र है लेकिन रेसिपी में टमाटर की प्यूरी बनाई गई है.Better Butter की कोई भी रेसिपी देख लीजिये, हर एक में कुछ ना कुछ या तो सामान की लिस्ट में नहीं होगा या फिर लिस्ट में होगा तो रेसिपी में उसका इस्तेमाल कब करना है, इस बात का ज़िक्र नही होगा. अगर किसी एक या दो रेसिपी में ऐसा हो तो समझा जा सकता है लेकिन हर रेसिपी में ये गलती होना बताता है कि ऐसा जानबूझकर किया जाता है ताकि ओरिजनल रेसिपी किसी को पता ना चले.
Step 4 is not clear. Should we add tomato puree to same cooker?
How would you rate this recipe? Please add a star rating before submitting your review.
Submit Review