होम / वीडियो / Chinese kachori

1434
0
0.0(0)
1

Chinese kachori

Jan-10-2019
Sangita Jalavadiya
20 मिनट
तैयारी का समय
10 मिनट
खाना बनाने का समय
4 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

Chinese kachori रेसपी के बारे में

testy and yummy

रेसपी टैग

  • वेज
  • आसान
  • चाइनीज
  • पैन फ्राई
  • स्टार्टर
  • हेल्थी

सामग्री सर्विंग: 4

  1. १ बडा चम्मच तेल
  2. १ बडा चम्मच हरा लसून
  3. १ छोटा चम्मच अदरक,लसूव का पेस्ट
  4. १ छोटा चम्मच कटे हरे कादे
  5. १बडा कटोरा पीसे हरे मटर
  6. २बडे चम्मच खीसीहुई गाजर
  7. २ बडे चम्मच उबले खीसीहुए आलू
  8. १/२ छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  9. चुटकी भर हल्दी पाउडर
  10. १/२छोटा चम्मच धना जीरा पाउडर
  11. 2 छोटी चम्मच सेजवान चटनी
  12. नमक स्वाद अनुसार
  13. १ बड़ा चम्मच कटा हुआ हरा धनिया
  14. मैदे का घोल कोट कर ने के लिए
  15. वरमेसली सैवई कोट कर ने के लिए
  16. तेल तलने के लिए

निर्देश

  1. एक पेन मै तेल गरम करे। फीर उसमे हरा लसून,अदरकलसून पेस्ट पयास डालकर भून लो।
  2. पीसे मटर,गाजर,अालू डालकर ५मिनीट पकने दो।
  3. लाल मिरच पावडर,हलदी पावडर,घानाजीरापावडर,सेजवान चटनी,नमक डालकर २मिनीट पकने दो।
  4. गेस बंद करो। बाउल मै निकाल लो। हरा धनिया डालकर मिक्स करो।थंडा होने दो। फिर छोटे छोटे बोल बनालो।
  5. मैदे से लपेट लो। फिर सैवया मै लपेट लो।
  6. तेल मै तल लो सूनेहरा ।
  7. तैयार है चाइनिस कचोरी।

रीव्यूज़ (0)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर