होम / वीडियो / पारले G बिस्कुट पुडिंग

1224
4
0.0(0)
0

पारले G बिस्कुट पुडिंग

Apr-20-2018
Abhilasha Gupta
10 मिनट
तैयारी का समय
10 मिनट
खाना बनाने का समय
6 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

पारले G बिस्कुट पुडिंग रेसपी के बारे में

गर्मी हो या ठंडी खाने के बाद कुछ मीठा बनाना हो तो आप यह पुडिंग बनाए. यह बहुत ही स्वादिष्ट होती है इसे बनाना बहुत ही असान होता है.

रेसपी टैग

  • आसान
  • बेसिक रेसिपी
  • मिठाई
  • मुख्य डिश
  • नाश्ता और ब्रंच
  • साइड डिश
  • स्टार्टर
  • हेल्थी

सामग्री सर्विंग: 6

  1. पार्ले G बिस्कुट 10-15
  2. मिल्क मेड 1/2 डब्बा
  3. केला 3
  4. दूध 1 कप
  5. कस्टर्ड पाउडर 2 बड़े चम्मच
  6. शक्कर 2 चम्मच
  7. 2-3 प्रकार के फल सजावट के लिए

निर्देश

  1. एक बर्तन में 2 बड़े चम्मच कस्टर्ड पाउडर और 1/4 कप दूध डाले.
  2. अच्छी तरह से मिलाकर अलग रख दें.
  3. एक पैन में 3/4 कप दूध और 2 चम्मच शक्कर डाल कर गरम करें.
  4. शक्कर घुलने तक गरम करें.
  5. अब कस्टर्ड वाला दूध इसमें मिलाये.
  6. इसमें गुठली ना रहें और इसे गाढ़ा होने तक पकाएं.
  7. अब आंच बंद कर दें और ठण्डा होने दे.
  8. अब 3 केला को काट लें.
  9. 12-15 पारले G बिस्कुट को छोटा छोटा टुकड़ा कर ले.
  10. एक बड़े बर्तन में थोडे से बिस्कुट डाले.
  11. 3 बड़े चम्मच मिल्कमेड डाल कर बिस्कुट को ढक दें
  12. मिल्कमेड के उपर से कटे हुए केले रखे.
  13. केले के उपर 3 बड़े चम्मच से कस्टर्ड मिल्क डाल कर ढक दे.
  14. फिर से बिस्कुट के टुकड़े कस्टर्ड के ऊपर से डाले.
  15. फिर से 2-3 चम्मच मिल्कमेड डाले.
  16. मिल्कमेड के ऊपर फिर से कटे हुए केले रखे.
  17. केले को कस्टर्ड से ढक दे.
  18. अब बचे हुए सारे बिस्कुट डाले.
  19. मिल्कमेड से बिस्कुट को ढक दें.
  20. मिल्कमेड के ऊपर बचे हुए सारे कटे हुए केले डाले.
  21. सारा कस्टर्ड केले के ऊपर से डाले.
  22. अपनी पसंद के अनुसार कटे हुए फ्रूट्स से सजावट करें.
  23. पारले जी बिस्कुट पुडिंग तैयार हो गयी है.
  24. बाउल को ढक्कन से ढक कर 1-1/2 घंटे के लिए फ्रीज़ मे ठण्डा होने के लिए रख दें.

रीव्यूज़ (0)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर