होम / वीडियो / पिज़्ज़ा पार्सल

1108
1
0.0(0)
0

पिज़्ज़ा पार्सल

Mar-12-2019
Poonam Kothari
360 मिनट
तैयारी का समय
10 मिनट
खाना बनाने का समय
4 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

पिज़्ज़ा पार्सल रेसपी के बारे में

यह पिज़्ज़ा पार्सल डाल से बने है अत्यंत हेल्दी बिना मैदा ,बिना तेल ,बिना घी ,बिना बटर ,बिना चीज़ का ,फिर भी टेस्टी ,इसको बच्चे ,बड़े,डाइबिटीज़ के पेशेंट भी खा सकते है ,आप डाइट पर है तोह भी खा सकते है ,तो आईये बनाय पिज़्ज़ा पार्सल

रेसपी टैग

  • आसान
  • बेसिक रेसिपी
  • स्नैक्स
  • नाश्ता और ब्रंच
  • स्टार्टर
  • हेल्थी

सामग्री सर्विंग: 4

  1. 1 कप मूंग छिलके वाली दाल
  2. 1/2 कप मूंग की पिली मोगर दाल
  3. 1/2 कप चने की दाल
  4. 1/2 कप चावल
  5. 2-3 हरी मिर्च
  6. नमक स्वादानुसार
  7. 1/2 कप पिली शिमला मिर्च
  8. 1/2 कप हरी शिमला मिर्च
  9. 1/2 कप लाल शिमला मिर्च
  10. 1/2 कप बारीक कटा प्याज
  11. 1कप पिज़्ज़ा सॉस
  12. चिली फ्लेक्स 2 चम्मच
  13. 1चम्मच ऑरेगैनो
  14. 200 ग्राम पनीर

निर्देश

  1. एक बोल में 1 कटोरी मूंग छिलका दाल डाले ,1/2 कटोरी मूंग की मोगर दाल डालें
  2. 1/2 कटोरी चने की दाल और 1/2 कटोरी चावल डालें
  3. डाल और चावल को पानी से अच्छे से दो या तीन बार धो ले
  4. इसमें दो ग्लास पानी डालकर 5-6 घण्टे के लिए भिगो दे
  5. ढक्कन लगा कर रख दे
  6. 5-6 घंटे बाद पानी निकाल ले
  7. अब इसे मिक्सर के जार में डाले
  8. स्वादानुसार नमक डाले
  9. उसी बाउल में पीसी हुई दाल निकाल ले
  10. कंसिस्टेंसी ना ज्यादा पतली हो ना गाढ़ी
  11. 1/2 बोल प्याज काटे ,1/2 बाउल टमाटर काटे ,1/2 बाउल हर एक लाल पिली और हरी शिमला मिर्च काटे ,पिज़्ज़ा सॉस ,पनीर ,ओर्गनो चिली फ्लेक्स
  12. डोसे के तवे पर एक बड़ा चम्मच घोल डाले
  13. पिज़्ज़ा सॉस लगाए
  14. प्याज,टमाटर,पिली शिमला मिर्च डाले
  15. हरी शिमला मिर्च और ऑरेगैनो डाले
  16. चिल्ली फ्लेक्स डाले
  17. पनीर कद्दूकस कर के डाले
  18. थोड़ा हिलाये और पिज़्ज़ा सॉस डाले
  19. इसको एक तरफ से आधा पलटे
  20. अब दूसरी तरफ से भी पलट ले
  21. अब आमने सामने के साइड से पलट ले
  22. थोड़ा प्रेस करे
  23. सर्विंग प्लेट में सर्व करे
  24. अब इसको प्याज की पत्ती से बाँध ले
  25. चटनी और सॉस के साथ सर्व करे

रीव्यूज़ (0)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर