Photo of Sambar by Jyoti bairwa at BetterButter
2097
13
0.0(1)
0

Sambar

May-18-2017
Jyoti bairwa
10 मिनट
तैयारी का समय
30 मिनट
खाना बनाने का समय
4 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

Sambar रेसपी के बारे में

कुकर में पानी डाले 3 से 4 गिलास फिर दाल डाले अब सभी सब्जियां डाले और इमली का पेस्ट डाले और हरी मिर्च और लाल मिर्च पाउडर और हल्दी और धनिया पाउडर और साम्बर मसाला और नमक डालें ओर अब कुकर का ढक्कन लगा कर 3 से 4 सिटी लागए.अब तड़का बनाने के लिए एक पैन में तेल डालें और हींग डाले फिर सरसो डाले फ्राई करें अब करी पत्ते और साबुत लाल मिर्च डालें ओर फ्राई करेंअब तड़के को साम्बर में डाले और मिक्स करें और फर कुछ देर के लिए रहने दे फर इडली त चावल के साथ परोसें .

रेसपी टैग

  • वेज
  • सामान्य
  • दक्षिण भारतीय
  • प्रेशर कुक
  • मुख्य डिश
  • हेल्थी

सामग्री सर्विंग: 4

  1. अरहर की दाल - 1 कटोरी
  2. इमली का पेस्ट - 1 कटोरी
  3. घीया - 1/2 कटोरी
  4. बेगन - 1/2 कटोरी
  5. सीता फल - 1/2 कटोरी
  6. ड्रमस्टिक - 1 कटोरी
  7. बीन्स - 1/2 कटोरी
  8. गाजर - 1/2 कटोरी
  9. प्याज़ - 2
  10. टमाटर - 2
  11. करी पत्ता - 10
  12. सरसो के दाने - 1 चम्मच
  13. हींग - 1/2 चम्मच
  14. साम्बर मसाला - 2 चम्मच
  15. लाल मिर्च पाउडर- 1/2 चम्मच
  16. हरी मिर्च - 2
  17. हल्दी - 1/2 चम्मच
  18. पिसा धनिया - 1 चम्मच
  19. साबुत लाल मिर्च - 3
  20. तेल - 1/2 कटोरी
  21. नमक स्वादनुसार

निर्देश

  1. कुकर में पानी डाले 3 से 4 गिलास फिर दाल डाले अब सभी सब्जियां डाले और इमली का पेस्ट डाले और हरी मिर्च और लाल मिर्च पाउडर और हल्दी और धनिया पाउडर और साम्बर मसाला और नमक डालें ओर अब कुकर का ढक्कन लगा कर 3 से 4 सिटी लागए.
  2. अब तड़का बनाने के लिए एक पैन में तेल डालें और हींग डाले फिर सरसो डाले फ्राई करें अब करी पत्ते और साबुत लाल मिर्च डालें ओर फ्राई करें
  3. अब तड़के को साम्बर में डाले और मिक्स करें और फर कुछ देर के लिए रहने दे फर इडली त चावल के साथ परोसें .

रीव्यूज़ (1)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
Lovely Suri
Jun-24-2017
Lovely Suri   Jun-24-2017

So delicious and healthy dish

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर