कुकर में पानी डाले 3 से 4 गिलास फिर दाल डाले अब सभी सब्जियां डाले और इमली का पेस्ट डाले और हरी मिर्च और लाल मिर्च पाउडर और हल्दी और धनिया पाउडर और साम्बर मसाला और नमक डालें ओर अब कुकर का ढक्कन लगा कर 3 से 4 सिटी लागए.अब तड़का बनाने के लिए एक पैन में तेल डालें और हींग डाले फिर सरसो डाले फ्राई करें अब करी पत्ते और साबुत लाल मिर्च डालें ओर फ्राई करेंअब तड़के को साम्बर में डाले और मिक्स करें और फर कुछ देर के लिए रहने दे फर इडली त चावल के साथ परोसें .
So delicious and healthy dish
आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।
रिव्यु सबमिट करें