Home / hindi recipe / Vegetable Dalia Recipe: सिर्फ 5 मिनट में तैयार करें स्वादिष्ट दलिया, शरीर के लिए बेहद चमत्कारी!
सुबह-सुबह लोगों को ऐसे ब्रेकफास्ट की तलाश होती है, जिसे आसानी से तैयार किया जा सके और वह खाने में बेहद स्वादिष्ट हो। इसके लिए अक्सर दिमाग में पोहा और सैंडविच का विचार आता है, लेकिन वेजिटेबल दलिया भी आपके लिए शानदार विकल्प हो सकता है। कई रंग-बिरंगी सब्जियों से बने स्वादिष्ट दलिया को आपको एक बार जरूर आज़माना चाहिए।
साथ ही आप सब्जियों को अपनी पसंद के अनुसार कस्टमाइज़ भी कर सकते हैं। यह रेसिपी सिर्फ दो चम्मच घी से बनाई जाती है और वजन घटाने वाले लोगों के लिए एक स्वस्थ विकल्प है। आप इसे नाश्ते के अलावा डिनर में भी बना सकते हैं और लंबे समय तक अपना पेट भरा रख सकते हैं। यह दलिया बच्चों को खूब पसंद आएगा। तो चलिए जल्दी से जान लीजिए वेजिटेबल दलिया की रेसिपी कैसे बनाई जाती है।
सामग्री:
अपने भोजन का जायका बढ़ाना चाहते है, तो आज ही अपने घर में वेजिटेबल दलिया की रेसिपी को जरूर बनाने की कोशिश करें। क्योंकि इसे बनाना काफी आसान है और ये खाने में भी टेस्टी लगता है। साथ ही ये लेख अगर आपको पसंद आया है, तो आज ही अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ जरूर साझा करें। ताकि वो भी इस रेसिपी को बना सके। साथ ही अपनी बात हमें कमेंट बॉक्स में लिख सकते है, जिसका हमें बेसब्री से इंतज़ार रहता है।
यह जरूर पढ़िए:
Masala Soya Chaap Recipe: घर में ऐसे बनाएं रेस्ट्रोरेंट स्टाइल में मसाला सोया चाप की रेसिपी
6 Health Benefits of Soy Milk: सोया मिल्क के फायदे जानकर रह जाएंगे हैरान, जानें क्यों!
Soyabean Oil Benefits in Hindi: जानें सोयाबीन तेल के 6 गज़ब के फायदे, उपयोग और नुकसान!
15 स्वादिष्ट और झटपट डिनर रेसिपी, रात के खाने में क्या बनाएं – Dinner Recipes in Hindi
Paneer Fried Rice Recipe: आज ही डिनर में बनाएं पनीर फ्राइड राइस रेसिपी, जानें बनाने की विधि
Image Source: Google Images (https://www.google.com/imghp?
Disclaimer-: BetterButter इस ब्लॉग में प्रकाशित किसी भी चित्र अथवा वीडियो का आधिकारिक दावा नहीं करता है। इस ब्लॉग में सम्मिलित दृश्य-श्रव्य सामग्री पर मूल रचनाकार के अधिकार का हम पूरा सम्मान करते है तथा प्रकाशित रचना का उचित श्रेय रचनाकार को देने का पूर्ण प्रयास करते है। अगर इस ब्लॉग में सम्मिलित किसी भी चित्र या वीडियो पर आपका कॉपीराइट है और आप उसे BetterButter पर नहीं देखना चाहते तो हमसे संपर्क करें। उक्त सामग्री को ब्लॉग से हटा दिया जायेगा। हम किसी भी सामग्री के लेखक, फोटोग्राफर एवं रचनाकार को उसका पूरा श्रेय देने में विश्वास करते है।
COMMENTS (0)