Photo of Club sandwich by Archana Bhargava at BetterButter
3504
1
0.0(2)
0

Club sandwich

Mar-10-2017
Archana Bhargava
15 मिनट
तैयारी का समय
0 मिनट
खाना बनाने का समय
4 लोग
पर्याप्त
निर्देश पढ़ें बाद के लिए सेव करे

Club sandwich रेसपी के बारे में

यह एक बहुत ही स्वादिष्ट और सेहत से भरपूर व्यंजन है

रेसपी टैग

  • नाश्ता और ब्रंच

सामग्री सर्विंग: 4

  1. ८ टुकड़े ब्रेड या डबलरोटी , टुकड़े से मतलब स्लाइस
  2. १ कटोरी कद्दूकस किया हुआ खीरा
  3. १ कटोरी कद्दूकस किया हुआ चुकंदर
  4. १ कटोरी कद्दूकस की हुयी गाजर
  5. ३ बड़े चम्मच दही के चक्के की चटनी
  6. १ बड़ा चम्मच मख्खन
  7. दही के चक्के की चटनी के लिए
  8. २ बड़े चम्मच दही का चक्का
  9. १ बड़ा चम्मच कद्दूकस की हुयी प्रोसेस्ड चीज़
  10. चुटकी भर नमक
  11. १/२ छोटी चम्मच ऑरेगैनो
  12. १/४ छोटी चम्मच पिसी हुयी लहसुन

निर्देश

  1. दही के चक्के की चटनी के लिए
  2. चटनी की सभी सामग्री एक कटोरे में डालकर अच्छे से मिला लें
  3. अब तीन कटोरे लें और एक एक कटोरे में कद्दूकस किये हुए खीरा , चुकंदर और गाजर डालें
  4. अब एक एक बड़ा चम्मच दही की चटनी को हर एक कटोरे में मिला लें
  5. ब्रेड के अंदर भरने वाली भरावन तैयार है
  6. सैंडविच बनाने के लिए
  7. ब्रेड के किनारों को एक चाक़ू से निकाल लें
  8. अब ब्रेड के एक तरफ थोड़ा सा मख्खन लगाएं
  9. अब इसके ऊपर गाजर का मिश्रण लगाएं
  10. अब दूसरी ब्रेड पर मख्खन लगाएं , पर इस बार दोनों तरफ लगाएं
  11. इस दूसरी ब्रेड को पहली ब्रेड के ऊपर रखें
  12. अब दूसरी ब्रेड के ऊपर खीरा का मिश्रण लगाएं
  13. अब तीसरी ब्रेड लें और इसके भी दोनों तरफ मख्खन लगाएं
  14. तीसरी ब्रेड को दूसरी के ऊपर रखें
  15. अब इसके ऊपर चुकन्दर का मिश्रण लगाएं
  16. अब चौथी ब्रेड के एक तरफ मख्खन लगाएं और तीसरी के ऊपर रखें
  17. हल्का सा दवाब डालें और दो भागों में काट लें
  18. इस तरीके से सैंडविच तैयार हो जाएँगी
  19. इनको ठंडा ही परोसें
  20. अगर थोड़ी देर बाद खाना हो तो इसको प्लास्टिक शीट पर या क्लिंग फिलम में लपेट लें , ताकि वह सूखें ना

रीव्यूज़ (2)  

आप इस रेसिपी को कैसे रेट करेंगे? कृपया अपनी रिव्यू सबमिट करने से पहले एक स्टार रेटिंग डाले।

रिव्यु सबमिट करें
Sheetal Sharma
Mar-17-2017
Sheetal Sharma   Mar-17-2017

Bahut acha sandwich recipe hai yeh!

Sukhmani Bedi
Mar-10-2017
Sukhmani Bedi   Mar-10-2017

Hi Archanaji, aapki club sandwich recipe ki image mein error aa raha hai. Please phir se upload kar lijiye, nahin to mujhe aap email kar sakte hain aur mein aapke liye upload kar doongi. Thanks :)

इसी तरह की रेसिपीज़

A password link has been sent to your mail. Please check your mail.
Close
शेयर